गोरखपुर में सपा नेता के पुत्र की पिटाई मामले में एसएसपी अनंत देव को निलम्बित किए जाने के बाद अब वहां के डीएम ओ.एन. सिंह को भी हटा दिया गया है साथ ही इस फेर बदल में 26 आईएएस अफसरों का तबादला भी कर दिया गया है.akhilesh

इस फेरबदल में आगरा, मुरादाबाद व अलीगढ़ के मण्डलायुक्तों को हटाया गया है.

 

आगरा के मण्डलायुक्त रहे प्रदीप भटनागर को प्रमुख सचिव कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग बनाया गया है. अलीगढ़ के मण्डलायुक्त रहे चन्द्रकान्त को आगरा का मण्डलायुक्त बनाया गया है.

 

मुरादाबाद के मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा को चिकित्सा स्वास्य एवं परिवार कल्याण विभाग में सचिव बनाया गया है. प्रमुख सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग तथा महिला कल्याण मोनिका एस गर्ग से महिला कल्याण विभाग के पद के अतिरिक्त प्रभार से अवमुक्त कर दिया गया है.

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464