लोगों के बीच पुलिस की सकारात्मक छवि को बेहतर करने के लिए अब राज्य के सभी रेंज के आईजी और डीआईजी सप्ताह में एक दिन संवाददाता सम्मेलन के जरिये पुलिस की गतिविधि और उपलब्धियों के साथ ही सभी केसों में अपडेट स्थिति की जानकारी आम लोगों तक पहुंचायेंगे. ये आदेश बिहार के डीजीपी केएस द्विवेदी के स्तर से जारी की गई है. साथ ही इसके लिए दिन का भी निर्धारण कर दिया गया है, जहां शाम चार बजे आईजी और डीआईजी प्रेस वार्ता करेंगे.
नौकरशाही डेस्क
इस प्रेस कांफ्रेंस का मुख्य उद्देश्य किसी घटना या सप्ताह के दौरान हुई तमाम गतिविधियों पर अपडेट स्थिति की जानकारी मुहैया कराना है. डीजीपी ने रेंज और जिला स्तर के आला अधिकारियों को कहा गया है कि वे पुलिस के कार्यों के बारे में लोगों को मीडिया के जरिये ज्यादा से ज्यादा बतायें.
निर्धारित प्रेस वार्ता दिवस
प्रक्षेत्रीय या रेंज आईजी के लिए
मुजफ्फरपुर- बुधवार
पटना- गुरुवार
दरभंगा- शुक्रवार
भागलपुर- शनिवार
रेल प्रक्षेत्र- सोमवार
क्षेत्रीय डीआईजी के लिए
मुंगेर और सारण क्षेत्र – बुधवार
बेतिया, शाहाबाद और मगध- शनिवार
भागलपुर, पटना और सहरसा- मंगलवार
पूर्णिया, मुजफ्फरपुर और दरभंगा- सोमवार
रेल डीआईजी के लिए- शुक्रवार