आकाशवाणी से अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार सब लोगों को साथ लेकर विकास की राह पर आगे बढ़ना चाहती है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों और ग्रामीणों को फायदा पहुंचाने और विकास की राह पर लाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। पीएम ने कहा कि इस मकसद से कई योजनाएं लागू की गई हैं और आगे भी यह काम जारी रहेगा।
रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेमौसम बरसात से हुए नुकसान से बात शुरू की और फिर जमीन अधिग्रहण बिल को लेकर सरकार का पक्ष रखा। पीएम ने यह समझाने की कोशिश की सरकार जो लैंड बिल लेकर आई है, वह किसानों के लिए फायदेमंद है। कार्यक्रम की शुरुआत में पीएम ने कहा कि किसानों ने मुझे खेती से लेकर उन तमाम समस्याओं के बारे में मुझे लिखा है, जिनका उन्हें सामना करना पड़ता है। मेरा सौभाग्य है कि मुझे आज देश के दूर गांव में रहने वाले किसान भाइयों-बहनों से बात करने का मौका मिला है।’ इसके बाद पीएम ने बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि की वजह से फसलों को पहुंचे नुकसान पर बात की। पीएम ने कहा, ‘मैं इस दुख की घड़ी में आपके साथ खड़ा हूं। मैं वादा करता हूं कि सरकार इस जरूरत के मौके पर पूरी संवेदनशीलता बरतते हुए आपकी मदद करेगी।’
पीएम ने कहा कि किसानों को विपक्षी दलों द्वारा राजनीतिक फायदे के लिए की जा रही बयानबाजी पर यकीन करने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि इस कानून के लागू होने पर आपको कानून की मदद लेने का हक नहीं मिलेगा। यह सरासर झूठ है। पीएम ने कहा कि सबसे पहले सरकारी, फिर बंजर और आखिर में उपजाऊ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रॉजेक्ट के लिए जमीन ली जाएगी, उसे पूरा करने की डेडलाइन भी तय होगी।