प्रकाश पर्व पर ऐसा लग रहा है जैसे सभी गुरू के द्वार का रुख कर चुके हैं. पटना अमृतसर, लुधियाना, जालंधर या यूं कहें पूरा पंजाब यही बस गया है. हर गली, हर चौराहा वाहे गुरू की गूंज से सराबोर हैं. श्रद्धालुओं का तांता लगा है.
भारत के अन्य राज्यों से तो श्रद्धालु आ ही रहे हैं साथ ही पाकिस्तान से भी सिखों का जत्था पहुंच चुका है. रविवार को पाकिस्तानी जत्थे ने तख्त श्री हरमंदिर, कंगन घाट, बाललीला गुरुद्वारा का भ्रमण किया।
उधर उमड़ती भीड़ से हालत यह है कि यातायात व्यवस्था में भारी फेर पदल करनी पड़ी है. प्रकाशोत्सव की भव्य तैैयारी की गई है. हजारों की तादाद में देश विदेश से पटना साहिब पहुंच रहे हैं. पांच जनवरी को खुद प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.