उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि राज्य के सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को अब हर महीने वेतन का भुगतान किया जाएगा। श्री मोदी ने महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों के तीन-चार महीने विलम्ब से हो रहे वेतन भुगतान की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि सभी शिक्षकों और कर्मियों को प्रति माह नियमित वेतन भुगतान किया जाए। 

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के वेतन भुगतान के लिए मंत्रिपरिषद ने वित्त वर्ष 2018-19 के प्रारंभ में ही एकमुश्त राशि की स्वीकृति दे दी है। उन्होंने कहा कि इसलिए शिक्षकों के वेतन भुगतान को अब हर बार आवंटन के लिए वित विभाग से अनुमति लेने की जरूरत नहीं है। श्री मोदी ने कहा कि पहले महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों को तीन महीने की एकमुश्त राशि मुख्यालय से निर्गत की जाती थी, जिसे शिक्षकों और कर्मचारियों के खाते में जाने में महीने भर का अतिरिक्त समय लग जाता था। इसलिए, बैठक में निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय को छह माह की वेतन राशि एकमुश्त अग्रिम भेज दी जायेगी, जिसे पीएल खाते में रखी जायेगी। इस खाते से विश्वविद्यालय हर महीने राशि निकाल कर वेतन का भुगतान कर सकेगा।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए अब मुख्यालय से बिहार शिक्षा परियोजना के माध्यम से सीधे जिला शिक्षा पदाधिकारी को राशि निर्गत कर दी जायेगी ताकि प्रत्येक माह ससमय वेतन का भुगतान हो सके। उन्होंने सभी शिक्षकों का डाटा बेस तैयार करने का भी निर्देश दिया।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427