समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के नरघोगी गांव स्थित प्राचीन नरघोगी मठ से अपराधियों ने कल देर रात करीब एक करोड़ रुपये मूल्य के अष्टधातु और सोने की मूर्तियां लूट ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल देर रात करीब 12 की संख्या में हथियार बंद अपराधियों ने नरघोगी मठ पर धावा बोला।
इसके बाद अपराधियों ने मठ पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और मठ में प्रवेश कर गये। इसके बाद अपराधियों ने मठ मे रखें करीब आठ सौ वर्ष पुरानी अष्टधातु की राम, जानकी और हनुमान समेत 14 मूर्तियाँ लूट ली और फरार हो गये। लूटी गये मूर्तियों मे सोने की सीता और लक्ष्मण की मूर्ति भी शामिल है।
सूत्रों ने बताया कि मठ से लूटे गये मूर्तियों का वजन करीब तीन क्विंटल है। इस बीच घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन और पुलिस उपाधीक्षक मो.तनवीर अहमद मठ पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही हैं। समस्तीपुर और आसपास के क्षेत्रों की सीमाओं को सील कर मूर्तियों की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है।