बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग में बाल संरक्षण और सामाजिक सुरक्षा इकाइयों में 24 सहायक निदेशकों की नियुक्ति की है यहां देखें पूरी लिस्ट
अधिसूचना के अनुसार इनमें 17 बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक और सात सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक शामिल हैं. किस अधिकारी की नियुक्ति कहा की गयी है पूरी लिस्ट यहां देखें-
सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई
आलोक रंजन- गया
धर्मवीर सिंह- रोहतास
नेहा नुपूर- नालंदा
सत्येंद्र नारायण सिंह- बक्सर
अखिलेश शर्मा- कैमूर
रविशंकर तिवारी- कटिहार
प्रशांत मिश्रा -दरभंगा
अमितेश मिश्रा-गोपालगंज
स्मिता कुमारी- वैशाली
प्रशांत- प. चंपारण
शैलेंद्र चौधरी-जहानाबाद
वासुदेव कुार कश्यप-खगडिय़ा
दिलीप कामत-सुपौल
संतोष चौधरी-औरंगाबाद
राकेश रंजन -किशनगंज
प्यारे मांझी -जमुई
शंभु रजक -मधुबनी
सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा
गायत्री कुमारी -नालंदा
अभिषेक आनंद- मधुबनी
अक्षय रंजन- बेगूसराय
कुमार सत्यकाम -बांका
निखिल आनंद-सहरसा
शशि सुधा कुमारी- पूर्णिया
जसलोक -नवादा