मुख्मंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि उनकी सरकार के निरंतर प्रयास की बदौलत राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र में ढांचागत सुविधाओं का तेजी से विकास हो रहा है।
श्री कुमार ने पटना के राजेन्द्र नगर मुहल्ले में आयोजित एक कार्यक्रम में राजेन्द्र नगर अस्पताल में 106 शैय्या वाले अतिविशिष्ट नेत्र अस्पताल तथा लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल, राजवंशी नगर पटना में ट्रॉमा सेंटर का शिलान्यास एवं इसके निर्माण कार्य का शुभारंभ करने के बाद कहा कि उनकी सरकार के निरंतर प्रयास की बदौलत राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र में ढांचागत सुविधाओं का तेजी से विकास हाे रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 में उनकी सरकार बनने के बाद राजेंद्रनगर अस्पताल को आई हॉस्पिटल में विकसित करने का उन्होंने निर्णय लिया था। इसके लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डॉ. राज्यवर्द्धन आजाद से भी संपर्क किया गया था । उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की कि नेत्र चिकित्सा के बेहतर इंतजाम के लिए आज काम शुरू हो गया है।