रक्षा राज्य मंत्री और युवा कार्य एवं खेल राज्य मंत्री श्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि राष्ट्रीय युवा नीति की घोषणा शीघ्र की जाएगी। श्री जितेंद्र सिंह आज यहां एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2014 में एनसीसी कैडेट का संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल ने पिछले सप्ताह ही नई राष्ट्रीय युवा नीति को मंजूरी दे दी है।
श्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि नई नीति तैयार करते समय अनेक लोगों और खासतौर से देशभर के युवा वर्ग से विचार-विमर्श किया गया है।
उन्होंने कहा कि नई नीति में विभिन्न विभागों और मंत्रालयों के बीच बेहतर तालमेल बनाया जाएगा ताकि संस्थागत व्यवस्था की जा सके। उन्होंने कहा कि नई नीति का उद्देश्य उत्पादक श्रम शक्ति का सृजन करना, सशक्त स्वस्थ युवा वर्ग को विकसित करना, विकास खंड स्तर पर बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराना, सामाजिक मूल्यों को बढ़ावा देना और जोखिम में युवा वर्ग की सहायता करना और बराबर अवसर उपलब्ध कराना है।
गणतंत्र दिवस शिविर 2014 में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 2070 कैडेट भाग ले रहे हैं। युवा वर्ग आदान प्रदान कार्यक्रम के तहत 82 कैडेट मित्र देशों से आए हैं।