बिहार सरकार ने आज स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं उनके परिवारिक सदस्यों के ठिकानों पर शुक्रवार को हुई केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की छापामारी के संबंध में कोई पूर्व जानकारी नहीं दी गयी थी।
राज्य सरकार की ओर से यहां जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में ऐसी खबरों का खंडन करते हुए कहा गया है कि इस तरह की खबरें बिल्कुल बेबुनियाद है। इस संबंध में जानकारी सी0बी0आई0 द्वारा शुक्रवार 07 जुलाई को छापेमारी शुरू होने के बाद करीब 07.30 बजे दूरभाष पर राज्य के पुलिस महानिदेशक को दी गयी, जिसके पश्चात विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से एहतियाती प्रबंध कराये गये थे। विज्ञप्ति में कहा गया है कि आज कुछ समाचार पत्रों में यह प्रकाशित किया गया है कि सीबीआई द्वारा राजद अध्यक्ष एवं उनके परिवार के सदस्यों के ठिकानों पर होने वाली छापामारी की जानकारी गुरूवार की रात्रि में ही राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को दे दी गयी थी, जो पूरी तरह बेबुनियाद है।