मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गोपालगंज की घटना के पीछे जहरीली शराब की आशंका से इंकार नहीं करते हुए कहा कि इस मामले में पूरी रिपोर्ट आने के बाद कड़ी कार्रवाई की जायेगी । श्री कुमार ने पटना में कहा कि ऐसा संभव है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सच सामने नहीं आया हो और अब वेसरा रिपोर्ट से सच सामने आयेगा । सरकार किसी भी पहलू को छिपाने नहीं जा रही है । मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरी जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है । इस मामले में जो भी दोषी पाये जायेंगे उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी । उन्होंने कहा कि सरकार न तो घटना पर पर्दा डालेगी और न हीं लीपापोती करेगी ।
श्री कुमार ने कहा कि शराबबंदी को लेकर राज्य में लोगों के मन में आनंद का भाव दिखायी पड़ रहा है। जो भी संकट आयेगा उससे निपटा जायेगा । उन्होंने कहा कि गोपालगंज मामले में शराबबंदी कानून के तहत जो प्रावधान किये गये हैं, उसी के तहत दोषियों पर कार्रवाई होगी । मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह और पुलिस महानिदेशक के स्तर से मामले की जांच की जा रही है और कुछ छुपने वाला नहीं है । उन्होंने कहा कि यह यदि स्पष्ट होता है कि लोगों की मौत जहरीली शराब से हुयी है तो मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा दिया जायेगा । श्री कुमार ने लोगों को रक्षा बंधन की बधाई देते हुए कहा कि जिस तरह भाई अपनी बहन की रक्षा करते हैं उसी तरह हमें वृक्षों की रक्षा करनी चाहिए । रक्षा बंधन के दिन हमें वृक्ष की रक्षा का भी संकल्प लेना चाहिए ।