पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सीमित सैन्य कार्रवाई को लेकर कुछ राजनीतिक नेताओं के बयानों और विदेशी मीडिया में उठ रहे सवालों के बीच सेना ने इस कार्रवाई का एक वीडियो आज सरकार को सौंपा।  गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने मीडिया को बताया कि सेना ने प्रधानमंत्री कार्यालय को इस कार्रवाई की फुटेज सौंप दी है।  उन्होंने कहा कि इस फुटेज को सार्वजनिक करने या न करने का फैसला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। pm

 

 

पीएम ने सुरक्षा  स्थिति का लिया जायजा

सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में आज देश के सुरक्षा हालात की समीक्षा की गई।  सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सीमा के घटनाक्रम और उससे जुड़ी गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गयी। यह बैठक सेना द्वारा 29 सितंबर को नियंत्रण रेखा के पार की गई सीमित सैन्य काईवाई (सर्जिकल स्ट्राइक) के बाद उपजे हालात को ध्यान में रखते हुए बुलाई गई थी।  सीमित सैन्य कार्रवाई जम्मू कश्मीर के उरी में सेना के शिविर पर हुए आतंकवादी हमले के बाद की गई। उरी हमले में सेना के 19 जवान शहीद हुए हैं। महानिदेशक (सैन्य संचालन) के अनुसार इस कार्रवाई में आतंकवादियों और उनके लांचिग पैड को भारी नुकसान पहुंचाया गया।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464