उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सर्वशिक्षा अभियान में प्रदेश सरकार की मांग में भारी कटौती करने के केन्द्र सरकार के निर्णय की आलोचना करते हुए इसे बिहार के साथ अन्याय बताया है। श्री यादव ने ट्विटर पर लिखा कि यह है केंद्र का सबका साथ सबका विकास, बिहार के साथ अन्याय। देश के उज्जवल भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है मोदी सरकार।
इससे पहले रविवार को केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए सर्वशिक्षा अभियान में बिहार की मांग में भारी कटौती करते हुए 9665 करोड़ 27 लाख रूपये स्वीकृत किया है। केन्द्र के इस निर्णय से बिहार में इसका व्यापक असर पड़ना तय है। बिहार ने सर्वशिक्षा अभियान के तहत 18 हजार 277 करोड़ रूपये मांग की थी, लेकिन केन्द्र ने 9665 करोड़ रूपये ही स्वीकृत किया है।