तलोजा जेल में अबू सलेम को गोली मारे जाने की घटना के बाद चार सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
उधर सलेम पर हमला करने वाले देवेन्द्र जगताप उर्फ जेडी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है.
महाराष्ट्र के गृह मंत्री आर आर पाटिल का कहना है कि अतिरिक्त महानिदेशक, जेल, मीरान बोरवांकर घटना की जांच करेंगे. उन्होंने कहा कि लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
जगताप पर आरोप है कि उसने सलेम पर दो राउंड फायर किए. सलेम 1993 के मुंबई बम विस्फोटों में आरोपी हैं और उसे एक लंबी कानूनी लड़ाई के बाद 2005 में पुर्तगाल से प्रत्यार्पित कर लाया गया था.
इस बीच, जेल प्रशासन ने एक जेलर तथा तीन कांस्टेबल समेत चार सुरक्षाकर्मियों केा कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है.