देश में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े अभियान ‘आधार’ में एक अरब से ज्यादा नागरिकों का पंजीकरण किया जा चुका है। आधार के लिए नागरिकों का पंजीकरण करने वाली कंपनी एन ई सी कार्पोरेशन ने जारी एक बयान कहा कि अप्रैल 2016 तक आधार में पंजीकृत नागरिकों की संख्या एक अरब के आंकडें को पार कर गयी है।
कंपनी ने कहा है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा अभियान है, जिसमें नागरिकों की पहचान दर्ज की जाती है और एक पहचान संख्या जारी की जाती है। देश में इसके लिए भारतीय विशिष्ठ पहचान संख्या प्राधिकरण का गठन किया गया है। कंपनी इसके लिए नागरिकों के अंगुलियों के निशान, चेहरा और पुतलियों की संरचना को दर्ज करती है।
इसके बाद नागरिकों को 12 अंकों की एक विशिष्ठ संख्या जारी की जाती है। इसके लिए जारी कार्ड में नागरिकों की फोटो के अलावा नाम और पता भी दर्ज किया जाता है। कंपनी के प्रबंध निदेशक ने कहा कि पंजीकरण के लिए विशेष प्रक्रिया अपनाने के कारण आधार के लिए किसी भी नागरिकों को दो बार पंजीकृत नहीं किया जा सकता। इस प्रणाली में एक बार में ही दस लाख से ज्यादा लोगों की जांच की जा सकती है।