प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने केंद्रीय सशत्र बलों के कर्मियों को यथासंभव बेहतरीन सुविधायें मुहैया कराने की वचनबद्धता व्यक्त की है.manmohan

प्रधानमंत्री ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल चिकित्सा विज्ञान संस्थान का शिलान्यास करने के बाद एक समारोह में कहा कि सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, असम राइफल्स और एनएसजी में कार्यरत महिलाएं व पुरूष बेहद विपरीत स्थितियों में काम करते हैं. कई बार वे इसके लिए अपने जीवन को भी जोखिम में डालते हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘यह संस्थान दिखाता है कि हमारी सरकार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को हर संभव सर्वश्रेष्ठ सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है.’’
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के जवान देश के कई सबसे दुर्गम स्थानों पर तैनात हैं जहां उन्हें खतरनाक प्राकृतिक स्थितियों का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही उन्हें कई जगह चरमपंथ से जूझना पड़ता है और जान को जोखिम में डालना पड़ता है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464