निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना द्वारा सहायक अभियंता मुकेश नारायण सिन्हा के कई ठिकानों पर छापेमारी की गयी। इस दौरान तलाशी और जब्ती की कार्रवाई की गयी। उन पर आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरेाप है। मुकेश सिन्हा बिहार राज्य चिकित्सा सेवा एवं आधारभूत संरचना कारपोरेशन लिमिटेड में कार्यरत हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को सूचना प्राप्त हुई कि मुकेश सिन्हा के द्वारा अपने सेवाकाल में आय से अधिक संपति अर्जित की गयी है। सूचना के आधार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के द्वारा की गयी जांच में कई तथ्यों का खुलासा हुआ। जांच में 92 लाख 85 हजार की संपत्ति अर्जित करने के पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी। मुकेश के फ्लैट सं0-303, ब्लॉक-बी, गणेश टावर, कुम्हरार, पटना, बिस्कोमान टॉवर, पटना स्थित सरकारी कार्यालय एवं समस्तीपुर जिले स्थित मकान में एक साथ छापामारी एवं जब्ती, तलाशी की कारवाई की गयी। इस दौरान कई कागजात जब्त किए गए, जिसमें आय से अधिक संपत्ति जमा करने के साक्ष्य मिले हैं। मुकेश एवं उनके परिवार के नाम से विभिन्न बैंको में कुल 11 खातों में लगभग 20 लाख रूपया जमा होने का पता चला है। एक लॉकर को फ्रीज कर आगे की कारवाई की जा रही है। भारतीय जीवन बीमा निगम एवं बीमा कंपनियों में लगभग 30 विभिन्न पॉलिसियों का निवेश संबंधी कागजात मिले हैं, जिनकी छानबीन की जा रही है। मुकेश की पत्नी के पास आल्टो कार होने के साक्ष्य मिले हैं।