एक तरफ सरकार भ्रष्ट लोकसेवकों को बर्खास्त करने की मुहिम चला रही है दूसरी तरफ ईओयू ने फिर एक अधिकारी के ठिकाने पर छापामारी की.Corrupt_Traffic_Cop_Cartoon

सूचना व जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक कन्हैया कुमार के पास पौने दो करोड़ की चल-अचल संपत्ति का पता चला. आर्थिक अपराध इकाई यानी ईओयू के सूत्रों के अनुसार उनके खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है.

छापेमारी के दौरान उनके घर से 16 लाख 60 हजार रुपये नकद बरामद किए गए.पटना के शास्त्रीनगर स्थित फ्लैट, उनके साले के मकान एवं पत्‍‌नी के एक अन्य फ्लैट में छापेमारी की गई.

ईओयू पिछले छह महीने से कन्हैया कुमार की चल अचल सम्पत्ति और उसके स्रोतों का अध्ययन करती है. ईओयू के एक अधिकारी ने बताया कि हम उस वक्त तक छापामारी के लिए कदम नहीं बढ़ाते जबतक की हम आश्वस्त न हो जायें कि संबंधित अधिकारी के खिलाफ हमारे पास पर्याप्त सुबूत है.

ईओयू ने दावा किया है कि उनके पास कुल 1 करोड़ 75 लाख 95 हजार 3 सौ 40 रुपये की चल-अचल संपत्ति का पता चला है. जबकिर वैध स्रोत से मात्र 19 लाख 54 हजार 9 सौ 17 रुपये आय होनी चाहिए थी.

जो समपत्ति मिली

पत्नी के ना खरीदा गया 35 डिसमिल जमीन के कागजात, कीमत 83 लाख

पत्नी के नाम से फ्लैट, कीमत 19 लाख 5 हजार
कैश- 16 लाख 60 हजार

फिक्स्ड डिपॉजिट- 19 लाख 5 हजार
चार लाख के घरेलू उपकरण, स्कूटी
मारूती कार, मारूति रिज

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427