समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र विधान सभा में पार्टी के नेता अबू आसीम आजमी ने कहा है कि समाजवादी पार्टी सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ लड़ती रही है और लड़ती रहेगी। पार्टी उम्मीदवारों के प्रचार में बिहार आए श्री आजमी ने पटना में पत्रकारों से कहा कि पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों के खिलाफ राज ठाकरे के लोगों ने मारपीट की, लेकिन आज तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के राज्य सभा सदस्य नीरज शेखर ने कहा कि पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के निर्देश पर पार्टी बिहार में चुनाव लड़ रही है और चुनाव के बाद की रणनीति की घोषणा वही करेंगे। उन्होंने कहा कि सपा सांप्रदायिक शक्तियों से कभी हाथ नहीं मिला सकती है। सपा का यही इतिहास है।
पत्रकार वार्ता में सपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह यादव ने कहा कि नागमणि और तारिक अनवर की पार्टी का चरित्र जगजाहिर है। इसका समाजवादी पार्टी के राजनीतिक जनाधार पर कोई असर नहीं पड़ेगा। पार्टी अपने लक्ष्य की ओर बढ़ती रहेगी। श्री यादव ने कहा कि पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव कल में फतुहा और इस्लामपुर में पार्टी की चुनावी सभा को संबोधित करेंगे, जबकि 26 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आरा में पार्टी की सभा को संबोधित करेंगे।