पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के बेटे प्रवीण को पुलिस ने साढ़ेचार लाख रुपये के साथ पकड़ा है. चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद पचास हजार रुपये से ज्यादा ले कर चलना कानूनन मना है.
टीवी चैनलों के मुताबिक पुलिस ने उन्हें जहानाबाद में पकड़ा। प्रवीण अपनी वेंटो कार में यह कैश लेकर जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें चेकिंग के लिए रोका था। टीवी रिपोर्ट के मुताबिक उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.
हालांकि प्रवीण ने एक टीवी चैनल को बताया है कि उन्हें नहीं पता था कि पचास हजा रुपये से ज्यादा ले कर चलना आचार संहिता के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि ये पैसे उन्होंने कर्ज में लिये हैं.
एक तरफ मांझी की पार्टी एनडीए में सीट शेयरिंग को ले कर रस्साकशी कर रही है वहीं दूसरी तरफ खुद मांझी के बेटे के पकड़े गये हैं. पुलिस प्रवीण पूछताछ कर रही है.