राज्य सरकार ने सात आइएएस अधिकारियों को नयी जिम्मेवारी या अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। सामान्य प्रशासन विभाग की जारी अधिसूचना के अनुसार, खान एवं भूतत्व विभाग के प्रधान सचिव सुभाष शर्मा को राजस्व पर्षद का अपर सचिव बनाया गया है । वे अपर विभागीय जांच आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे ।
भवन निर्माण विभाग की प्रधान सचिव अंशुली आर्या को बिहार राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकार (बियाडा) का प्रबंध निदेशक बनाया गया है । योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव डॉ. दीपक प्रसाद को भवन निर्माण विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है । सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद खान एवं भूतत्व विभाग के प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे । जल संसाधन विभाग के सचिव दीपक कुमार सिंह को लघु जल संसाधन विभाग के सचिव का प्रभार सौंपा गया है । निबंधन, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव राहुल सिंह वित्त विभाग में सचिव व्यय के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे । पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे दिलीप कुमार को भविष्य निधि निदेशालय में निदेशक बनाया गया है ।