बिहार विधानसभा के चुनावी समर में इस बार सात पूर्व मुख्यमंत्रियों के योद्धा जोर अजमाते नजर आयेंगे । इस बार के चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिन्दुस्तानी आवाम मोर्च के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी , राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं उनकी पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमति राबड़ी देवी , जन विकास मोर्चा के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डा0 जगन्नाथ मिश्र , जनता दल राष्ट्रवादी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद सिंह , उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती के योद्धा अपने राजनीतिक भविष्य की तलाश में जोर आजमाइस करने में लगे है ।
श्री मांझी को छोड़कर सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों अपने योद्धा को उतारकर चुनावी रेस में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में लगे हुए है। पूर्व मंत्रियों में श्री मांझी और श्री सिंह ऐसे चेहरे है, जो बिहार के लिये भले ही जाने -पहचाने है, लेकिन वे पहली बार अपनी पार्टी को अखाड़े में लड़वाने निकले है । इन दोनों नेताओं की विधानसभा चुनाव में अग्निपरीक्षा होगी । इन पर लोगों की नजर टीकी है । श्री मांझी दो विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे है ।