बिहार बोर्ड के अध्यक्ष हैं आनंद किशोर
शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी देने वाले बिहार के दो लाख छात्रों का इंतजार आज खत्म हो गया है. बिहार बोर्ड ने आज संशोधित रिजल्ट प्रकाशित कर दिया है.

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष हैं आनंद किशोर
इस परीक्षा का परिणाम बिहार बोर्ड की वेबसाइट www.bsebonline.net पर देखा जा सकता है. यह बिहार बोर्ड की वेबसाइट www.bsebonline.net पर
उपलब्ध है.
 
 
ये संशोधित रिजल्ट है, जिसमें पिछले रिजल्ट से 8349 परीक्षार्थी ज्यादा सफल घोषित किए गए हैं। क्षार्थी ज्यादा सफल घोषित किए गए हैं।
 
गौरतलब है कि अप्रैल 2017 की आयोजित परीक्षा के बाद सितम्बर में ही रिजल्ट प्रकाशित हुआ था लेकिन इस परीक्षा के प्रश्नों पर छात्रों की घोर आपत्तियां थी जिसे उन्होंने चुनौती दी थी. इसी दौरान परीक्षा के दोनों पेपर में कई सवाल गलत पूछने को लेकर अभ्यर्थियों ने बोर्ड को आवेदन दिया था।
 
इसके बाद बिहार बोर्ड ने आंसर की जारी किया था। लेकिन इस पर भी आपत्ति दर्ज कराई गई। हजारों छात्रों ने गलत सवाल और गलत जवाब का हवाला देते हुए जांच की मांग की थी। जिसपर बिहार बोर्ड ने विशेषज्ञों की कमिटी बनाकर जांच कराई।
 
जांच के बाद बोर्ड ने ये संशोधित रिजल्ट जारी किया है। 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464