दुनिया के सात मुस्लिम देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर पाबंदी के खिलाफ अमेरिका के दर्जनों शहरों में भारी विरोध प्रदर्शन शुरु हो गया है. वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार ये प्रदर्शन वाशिंगटन, न्यूयार्क, बोस्टन, फिलेडोलफिया, डलास, पिनसेलवेनिया समेत दर्जनों शहरों में फैल गया है.
गौरतलब है कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान, इराक, सीरिया समेत सात मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों के अमेरिका में दाखिले पर पाबंदी संबंधी कार्यकारी आदेश पारित कर दिया है.
हालांकि इस बीच सफाई देते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने सात मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों पर प्रतिबंध लगाने वाले विवादित आव्रजन आदेश का आज बचाव करते हुए कहा कि यह मुस्लिमों पर लगाया गया प्रतिबंध नहीं है और इस आदेश पर ‘‘बहुत अच्छी’’ तरह काम हो रहा है.
इस बीच ट्रम्प को अदालत ने भारी झटका दिया है. अदालत ने आदेश जारी कर ट्रम्प प्रशासन के उस आदेश पर रोक लगा दी है जिसमें मुसलमानों के प्रवेश पर पाबंदी लगाई थी. कोर्ट ने कहा है कि वैध वीजा और उचित दस्तावाज पर कोई भी व्यक्ति अमेरिका में प्रवेश करता है तो उसे देश में आने से न रोका जाये