समाज में घृणा फैलाने वाला भाषण देने के आरोप में साध्वी  बालिका सरस्वती के खिलाफ केस दर्ज किया गया  है. बालिका ने मध्य प्रदेश में हिंदू समाजोत्सव कार्यक्रम के दौरान एक मार्च को घृणा फैलाने वाली बातें कहीं थी.

       pic curtsy - daijiworld.com
pic curtsy – daijiworld.com

बिजनस स्टैंडर्ड के अनुसार बालिका के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 153 ए  के तहत केस दर्ज किया गया है. सुरेश भट्ट नामक व्यक्ति ने साद्वी के खिलाफ केस दर्ज किया है.

सेक्शन 153 ए सामाजिक समूहों, समुदायों और जातियों के बीच द्वेष फैलाने पर लगाया जाता है.

सादवी ने अपने भाषण में कहा ता कि अगर कोई भारत में रहता और खाता है और पाकिस्तान की तारीफ करता है तो उसे जूते से मारके पाकिस्तान भगा देना चाहिए. बालिका ने यह भी कह कि एक राम मंदिर अयोद्या में बनाया जायेगा और दूसरा इस्लामाबाद में. बालिका ने यह भी कहा ता कि भारत में रहने वाले को वंदे मातृम कहना होगा.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464