सामानांतर सदन में उठी मांग, नीतीश का घर सर्च करें गांजा मिलेगा
विपक्ष के विधायकों को पुलिस द्वारा बिहार विधान सभा में पीटे जाने से नाराज सदस्यों ने
विपक्ष के विधायकों को पुलिस द्वारा बिहार विधान सभा में पीटे जाने से नाराज सदस्यों ने कल सदन का बहिष्कार किया।
तेजश्वी यादव ने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार माफी नहीं मांगते तब तक हम सदन के बहिष्कार पर विचार कर रहे हैं।
मंगलवार को सशास्त्र पुलिस बिल के खिलाफ विपक्ष ने स्पीकर के कक्ष के बाहर धरना दिया था। इसके बाद बिहार पुलिस को बुला कर विरोध कर रहे सदस्यों पर पुलिस ने लात जूतों से हमला किया था।
इसके प्रतिरोध में बुधवार को विपक्षी सदस्यों ने असेम्बली परिसर में समानांतर सदन संचालित किया।
राजद ने समानांतर सदन संचालन का वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में एक सदस्य को आसान से मुखातिब होते हुए दिखाया गया है। सदस्य मांग कर रहे हैं कि मुख्य मंत्री नीतीश कुमार का आवास सर्च किया जाए वहां गांजा मिलेगा।
सदस्य के इस सवाल के जवाब में आसान की तरफ से जवाब दिया जा रहा है कि आसन को यह मालूम है कि वहां क्या होता है। इस बारे में ज़रूरी कार्रवाई की जाएगी।
उधर राजद ने अपने ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को जारी करते हुए मांग की है कि शराबबंदी की तरह राज्य में गांजबन्दी लागू की जानी चाहिये।