जनता दल राष्ट्रवादी की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सिंह ने कहा है कि सासाराम में दो नाबालिग बच्चियों के साथ गैंग रेप से पूरा समाज विचलित हुआ है.
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार में कानून का राज स्थापित करने की माँग करते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये.
अर्चना सिंह ने कहा कि इस घटना से महिलायें तो तनाव और दबाव जी रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री घटना की गंभीरता को देखते हुए आला अधिकारियों की तुरंत बैठक बुलाकर आपको स्वयं मानिटरिंग कर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
श्रीमती सिंह ने कहा कि सरकारी आंकड़े बताते हैं राज्य में तकरीबन 59 प्रतिशत महिला हिंसा के चपेट में हैं। इसी के मद्देनजर माननीय पटना उच्च न्यायालय ने राज्य में जल्द से जल्द प्रोटेक्शन आफिसर की नियुक्ति करने का आदेश दिया था.
साथ ही इसी कानून के मुताबिक महिला हिंसा का निपटारा करने को कहा था. सरकारी तौर पर इस दिशा में अब तक कोई पहल नहीं की गई। ऐसा क्यों? यह चिंता की बात है.