सिंथेटिक दूध का कारोबार अब बेगूसराय में भी पांव पसारने लगे हैं। इस कारोबार का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित परिवार ने दूध से रबर बनने की सच्चाई को वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।
सनाउल हक़ चंचल की रिपोर्ट

यह इतनी तेजी से वायरल हुआ कि पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले के उजागर होने के बाद फूड इंस्पेक्टर रामेश्वर प्रसाद सिंह ने कथित दूध का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा है। उनका कहना है कि जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी पाये जाने के बाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।

 

ADVERT

बताते चलें कि सिंघौल ओपी क्षेत्र के इटवा निवासी राजाराम सिंह के पुत्र अवनीश कुमार ने मंगलवार को सत्यनारायण भगवान की पूजा को लेकर विश्वनाथनगर स्थित एक दूध सेंटर से सुबह में 80 लीटर दूध खरीदा।

दूध खौलाने के कुछ देर के बाद वह पूरी तरह जम गया। पहले तो यह लगा कि दूध फट गया है। लेकिन फटे हुए दूध को चम्मच से उठाया तो उसमें लंबे-लंबे रेशे पाये गये। जिसे देखकर आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा। इतना ही नहीं हाथ में उठाकर उसे तोड़ने की कोशिश करने पर वह रबर की तरह लंबा-लंबा खींचने लगा।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464