प्रोफेशनल शिक्षा के लिए चर्चित पटना के सिमेज कॉलेज को पूर्वी भारत के बेस्ट कैम्पस प्लेसमेंट का पुरस्कार प्रदान किया गया है.दिल्ली में ‘में आयोजित कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने यह पुरस्कार सिमेज के निदेशक नीरज अग्रवाल को प्रदान किया.neeraj.agarwal

ऐबीएस अवार्ड के तहत प्रत्येक वर्ष भारत के उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थाओं का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया जाता हैं

कार्यक्रम का आयोजन ‘कैटलिस्ट रिसर्च पब्लिकेशन्स’ तथा ‘ज़ी बिजनेस’ के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था |

टीसीएस व विप्रो जैसी कम्पनियों ने दिये जॉब

हाल के वर्षों में सिमेज़ कॉलेज द्वारा सफलतापूर्वक कई कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव्स आयोजित कराये गए है । सिमेज के BCA और BSc-IT के छात्रों को टीसीएस, विप्रो, एचपी, एक्सेंचर जैसी विश्व की अग्रणी टेक कंपनियो ने जॉब ऑफर किया है । वहीँ मैनेजमेंट के छात्रों को आइडिया, एयरटेल, वो़ाफोन, आईसीआईसीआई, ऐक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, नोकिया इंडिया, गो एयरवेज, कोटक महिंद्रा, सैमसंग युनिसेफ मॉक्नरो इत्यादि में जॉब मिला है |

बिहार से पहली बार टीसीएस ने 58 छात्रों को तथा विप्रो ने 140 छात्रों का चयन किया है | इनमे से अधिकतर छात्र ग्रामीण परिवेश से तथा किसान परिवार से थे ।

इस उपलब्धि की जानकारी देते हुए सिमेज के निदेशक नीरज अग्रवाल ने बताया कि ‘कैम्पस प्लेसमेंट के सर्वश्रेष्ठ संस्थान के चयन हेतु प्रक्रिया काफ़ी चुनौतीपूर्ण थी, एवं यह पुरस्कार सिमेज के सभी छात्रों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों की सतत मेहनत का सम्मान है | अवार्ड हेतु सिमेज़ के चयन में सबसे महत्वपूर्ण रहा माध्यम एवं किसान वर्ग के नौजवानों को ट्रेनिंग के बाद प्लेसमेंट मिलना जिससे उनके जीवन में एक बड़ा बदलाव आया | सिमेज़ हर साल जॉब फेयर का भी आयोजन करती है जिसमे 60 से अधिक कंपनियां आती है तथा बिहार के किसी भी कॉलेज में पढ़ रहे छात्र इसमें निशुल्क भाग लेते है |

सिमेज को मिली राष्ट्रीय पहचान

ऐ बी एस 2016 अवार्ड के साथ सिमेज़ के इन सब प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है |

उन्होंने बताया कि यह केवल सिमेज के लिए नहीं, बल्कि पुरे बिहार के लिए गर्व का विषय है कि बिहार के शैक्षिक संस्थान को ‘बेस्ट कैम्पस प्लेसमेंट इन ईस्ट इंडिया’ का पुरस्कार प्राप्त हुआ |

सिमेज में सतत रूप से शिक्षण, प्रशिक्षण, आकलन एवं स्किलिंग की दिशा में नवाचारी प्रयोग किये जा रहें है, जिसका परिणाम है छात्रों का बेहतर रिजल्ट और बेहतर प्लेसमेंट |

अवार्ड के लिए चयन हेतु संस्थान की शैक्षिक उपलब्धियों, छात्रों का प्लेसमेंट, संस्थान की टीचिंग पेडागोजी’ अर्थात् ‘पढ़ाने की विधियाँ, और साथ ही ‘इनोवेशन इन टीचिंग’ यानि ‘शिक्षण में किये गए अभिनव प्रयोग’, ‘छात्रों की ऑवरऑल ग्रूमिंग’ यानि ‘छात्रों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास’, ‘छात्रों की सामाजिक कार्यो में सहभागिता’ इत्यादि कुछ ऐसे आधार थे जिन पर बेहतर प्रदर्शन के कारण सिमेज को यह अवार्ड दिया गया |

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464