बिहार में मचे सियासी घमासान का आज क्लाइमेक्स है मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इस्तीफा दे दिया है दूसरी तरफ किसी भी उत्पात से निपटने के लिए पटना के चप्पे-चप्पे पर पुलिस सतर्क है.
कल सारी रात सियासी गहमागहमी रही. कौन एमएलए किसकी तरफ आयेगा, मांझी सरकार बचेगी या जायेगी इसके लिए भागम-भाग रही. वहीं दूसरी तरफ जिले के एसपी ने पटना को पूरी तरह से सील कर दिया है. वीआईपी इलाकों समेत सियासी रूप से सेंसेटिव क्षेत्रों में पुलिस बल सतर्क है.
दूसरी तरफ बिहार विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है.
संख्याबल के हिसाब से मांझी सरकार के पास बहुमत तो नहीं दिख रहा लेकिन कल रात भाजपा ने मांझी को पक्ष में वोट देने की घोषणा कर दी. इसके बावजूद मांझी ने इस्तीफा दे कर भाजपा को झटका दे दिया है जिससे वह भौचक रह गयी है.
अब पुलिस प्रशासन ने पटना के अलावा अन्य जिलों में सतर्कता बढ़ा दी है.