संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की 2014 की सिविल सेवा परीक्षा के फाइनल परिणाम ने महिलाओं ने सफलता का परचम लहराते हुए पांच में से टॉप चार रैंक पर कब्जा कर लिया है.

UPSC Toppers, 2014
UPSC Toppers, 2014

इस परीक्षा में इरा सिंघल को टॉप रैंक मिला है जबकि रेणु राज दूसरे स्थान पर रही हैं. जबकि वंदना राव चौथे स्थान पर रही हैं.

कुल 1236 सफल उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। इनमें से 590 सामान्य श्रेणी, 354 ओबीसी, 194 एससी, 98 एसटी वर्ग के प्रत्याशी हैं। शीर्ष चार स्थानों पर महिलाओं ने बाजी मारी है।

दिल्ली की रहने वाली इरा पहले से ही आईआरएस अफसर हैं। केरल की रहने वाली रेणु डॉक्टर हैं और उन्होंने पहले प्रयास में यह सफलता पायी है.
तीसरे स्थान पर चयनित निधि गुप्ता, वर्तमान में कस्टम और सेंट्रल एक्साइज विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर हैं। उन्होंने कहा मैंने काफी मेहनत की और मुझे इसका परिणाम मिला।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464