24 अगस्त 2014 को आयोजित सिविल सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. इस परक्षा में कामयाब छात्र मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने के योग्य हो गये हैं.
मुख्य परीक्षा 14 दिसम्बर 2014 से आयोजित होगी. मुख्य परीक्षा का फार्म 28 अक्टूबर से 11 नवम्बर तक आनलाइन भरा जा सकता है.
संघ लोक सेवा आयोग ने सूचना में कहा है कि ‘‘उम्मीदवारों को यह भी सूचित किया जाता है कि सिविल सेवा परीक्षा की समस्त प्रक्रिया के पूरा होने अर्थात् अंतिम परिणाम घोषित किए जाने के बाद ही सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2014 के अंक, कट-ऑफ अंक और उत्तर कुंजी मुहैया कराई जाएंगी. इसलिए, इस संबंध में सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत अथवा इस प्रकार के किसी भी आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा.’’
रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
बयान में सफल उम्मीदवारों से कहा गया है कि वे 14 दिसंबर से शुरु होने वाली सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए विस्तृत आवेदन प्रपत्र (डीएएफ) भरें.
केंद्री प्रशासनिक प्राधिकरण के आदेश पर नीचे दिये उम्मीदवारों के क्रमांक के परिणाम रोक लिये गये हैं.
407292, 990000, 990001, 990002, 990003, 990004, 990005, 990006, 990007 और
990008आयोग ने यह जानकारी नहीं दी है कि उनके परिणाम क्यों रोके गये हैं.