यूपीएससी की सिविवल सेवा परीक्षा में भले ही महज 3.114 प्रतिश मुस्लिम कंडिडेट्स सफल हुए है लेकिन पिछले वर्ष के 2.833 प्रतिशत मुकाबले इस वर्ष . 23 प्रतिशत अधिक छात्रों की सफलत यह दर्शाती है कि मुसलमान छात्रों ने इस बार अधिक मेहनत की है.

नौकरशाही डेस्क

2009 में शाह फैसल ने टॉप किया था
2009 में शाह फैसल ने टॉप किया था

अभी69 प्रतियोगियों का रिजेल्ट फिलहाल प्रोविजनल है. इस प्रकार कुल 1236 प्रतियोगियों को सल घोषित किया गया है. जबकि पिछली बार 34 मुस्लिम छात्र सफल हुए थे. इस बार 38 मुस्लिम छात्र सफल घोषित किये गये हैं जबकि 69 प्रोविजनल रिजल्ट में भी कुछ मुस्लिम प्रतियोगी शामिल हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें. ऐसी मस्जिद जहां गूंजती है आईएएस बननी की सदायें

भारत की इस सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षा में मुसलमानों की अवसत सफलता दर 2.5 प्रतिशत के आसपास रहती है. लेकिन पिछले कुछ वर्षों में सफलता की यह दर 2.5 से बढ़ी है. यह सच है कि 14 प्रतिशत आबादी वाले मुस्लिम समाज के लिए 3.114 प्रतिशत की सफलता दर अब भी काफी कम है लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि इस परीक्षा में मुस्लिम छात्र अपनी अवसत आबादी से काफी कम भाग लेते हैं.

पढ़ें- सिविल सेवा परीक्षा- टॉप पांच में चार महिला

कुछ लोग इस सफलता को नाउम्मीदी भरा मानते हैं लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि पिछले पांच वर्षों में सिविल सेवा परीक्षा में मुसलमानों की भागीदारी बहुत कम ही सही लेकिन बढ़ी है.

यहां देखें कुल 37 मुस्लिम छात्रों के रैंक और रौल नम्बर के साथ पूरी सूची दी जा रही है. यह आंकड़ा सैयद उमर अशरफ ने एकत्र किया है

 

1.31 – 442889 B FOUZIA TARANUM
2.35 – 078995 MUHAMMED ABDAAL AKHTAR
3.44 – 427883 MOHAMMAD ROSHAN
4.46 – 348578 BASEER UL HAQ
5.107 – 009671 ZAINAB SAYEED


112 – 707480 SAFEER KARIM
6.135 – 296641 K ARIF HAFEEZ
7.165 – 504053 MOHD IMRAN RAZA
8.211 – 003362 MOHAMMAD SANA AKHTAR
9.226 – 175111 NABEEL AHMAD SAAD
10.245 – 094863 AMAN SAMIR


11.412 – 002194 PATHAN ADEEB DAULATKHAN
12.420 – 010231 MODASSAR SHAFI
13.424 – 016035 GHUNCHA SANOBAR
14. 428 – 121805 FARAH ZACHARIAH
15. 429 – 529276 SAJU VAHEED A


16. 457 – 199019 AFAQ AHMAD GIRI
17. 459 – 332657 CH MOHD YASIN
18. 494 – 326839 SHEIK ABDUL RAHAMAN S
19. 553 – 533671 DEEBA FARHAT
20. 560 – 596201 ATHAR AAMIR UL SHAFI KHAN


21. 564 – 010422 MOHD SAMEER ISLAM
22. 576 – 190851 EHTESHAM WAQUARIB
23. 625 – 539959 NOORUL HASAN
24. 675 – 017797 SHEIKH SAMI UR RAHMAN
25. 741 – 681869 MOHAMMED IKRAMULLA SHARIFF


26. 744 – 001462 AZHAR KABIR
27. 878 – 080973 RUVEDA SALAM
28. 894 – 545799 WAZIM MUSTAFA
29. 914 – 007645 MASROOR AHMAD
30. 922 – 082204 RAZEEM K


31. 935 – 966535 ANSARI SHAKEEL AHMED
32. 944 – 002896 MAQSOOD AHMED
33. 967 – 015466 UMAR FAROOQUE
34. 1005 – 042730 RAUNAQ JAMIL ANSARI
35. 1149 – 698918 MOHAMED ASHRAF J S


36. 1183 – 003566 IRFAN HAFIZ
37. 1214 – 759677 RIZWANBASHA SHAIK

By Editor

Comments are closed.


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464