देश के सबसे बड़े अर्द्ध सैनिक बल यानी सीआरपीएफ के खाते में इस वर्ष सबसे ज्यादा राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार आये हैं.
सीआरपीएफ को कुल 34 वीरता पुरस्कार मिले हैं इनमें सर्वाधिक पुरस्कार नक्सलवाद विरोधी अभियान के लिए दिये गये.
डीसीपी विश्व नंगर पाटिल को राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया है. पाटिल उन कर्मियों में से थे जिन्होंने 2008 में मुम्बई में हुए आतंकी हमले के खिलाफ किये गये अभियान में ताजमहल होटल में सबसे पहले प्रवेश किया था.
67 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कुल मिला कर 864 पुलिस और अर्द्ध सैनिक बल के जवानों और अधिकारियों को पुरस्कार दिये गये.
इनमें वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल छह कर्मियों को दिये गये जबकि पुलिस मेडल 132 कर्मियों को दिये गये.
विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस मेडल 87 कर्मियों को दिये गये जबकि मेरिटोरियस सेवा के लिए पुलिस मेडल पाने वाले कर्मियों की संख्या 639 है.
एनएसजी के ब्लैक कैट्स के चार अधिकारियों को भी राष्ट्रपति का पुलिस मेडल दिया गया है.