पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने आज एक बार फिर दुहराया कि मुख्यमंत्री आवास तक कमीशन पहुंचाया जा रहा है । श्री मांझी ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनका यह आरोप पूरी तरह से सही है और यदि यह गलत साबित हुआ तो वह विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे । इस मामले की सीबीआई से जांच करायी जानी चाहिए ।
उन्होंने कहा कि अपने बयान पर वह अभी भी कायम है और उनके माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता । श्री मांझी ने दावा किया कि बीआई से जांच होने पर उनका आरोप पूरी तरह से सही साबित होगा । राज्य में एस्टीमेट घोटाला समेत कई अन्य तरह के घोटाले हो रहे है ।
उन्होंने सरकारी राशि को सही ढंग से खर्च करने की सलाह दी और कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस मामले में सबक लेने की जरूरत है । उल्लेखनीय है कि श्री मांझी ने पार्टी की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य सरकार पर धान खरीद में गड़बड़ी और एस्टीमेट में घोटाला किये जाने का आरोप लगाते हुए कहा था कि कमीशन की राशि मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचाया जा रहा है ।