बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों जापान यात्रा पर हैं. इसको लेकर बिहार में राजनीति भी शुरू हो चुकी है. इसी बीच कभी जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे व सांसद शरद यादव ने भी जदयू के वर्तमान अध्यक्ष यानी नीतीश कुमार पर तंज किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को बिहार में राज करते 13 वर्ष हो गए लेकिन राज्य में एक भी उद्योग नहीं लगा और अब वो जापान गए हैं.
नौकरशाही डेस्क
जदयू के बागी नेता शरद यादव ने बिहार में विधि व्यवस्था पर भी सवाल उठाया. इसके अलावा उन्होंने राज्य में शिक्षा की लगातार खराब हो रही स्थिति पर भी चिंता जाहिर की और कहा कि नीतीश ने बिहार की 11 करोड़ जनता के विश्वास को ठेस पहुंचाया है. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने घोटाला करने वाले एक शख्स को भी नहीं पकड़ा है. नोटबंदी और जीएसटी ने देश को 10 साल पीछे धकेला है.
वहीं, शरद यादव ने राजग के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग मुझे राज्यसभा की सीट को लेकर तौल रहे हैं, लेकिन उनको मैं बताना चाहूंगा कि मेरा 43 साल का राजनीतिक कैरियर रहा है. ऐसे राज्यसभा के ऑफर को मैं कई बार ठुकरा चुका हूं.