समाज में सोशल मीडिया की भूमिका बदलने लगी है। इसका निरंतर विस्तार हो रहा है। पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया नव अवतार में सामने आया। इसकी उपयोगिता बहुआयामी हो गयी। अब केंद्र की मोदी सरकार इसकी ताकत का इस्तेमाल शासन को अधिक प्रभावी, पारदर्शी और सक्षम बनाने के लिए करना चाहती है।
इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार के 60 दिन पूरे होने के मौके पर ‘मेरी सरकार’ (mygov.nic.in) नाम से नई वेबसाइट लॉन्च की है। इसके जरिए आम लोग महत्वपूर्ण मुद्दों और समस्याओं पर सरकार के सामने अपने सुझाव रख सकेंगे। साथ ही किसी सरकारी महकमे से जुड़ी कोई शिकायत हो, तो भी वेबसाइट के जरिए बता सकते हैं। फिलहाल सरकार ने छह विभिन्न विषयों पर जनता से राय मांगी है। इनमें स्वच्छ गंगा, बालिका शिक्षा, स्वच्छ भारत, दक्ष भारत, डिजिटल भारत और रोजगार सृजन शामिल हैं।
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार का पिछले 60 दिनों का अनुभव है कि कई लोग राष्ट्र निर्माण में अपना समय और ऊर्जा देना चाहते हैं। मोदी ने कहा कि ‘मेरी सरकार’ एक तकनीकी माध्यम होगा, जिसके जरिए लोगों को अच्छा शासन चलाने में योगदान देने का मौका मिलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘यह प्लेटफॉर्म जनता और सरकार के बीच की खाई को पाटने का काम भी करेगा। जनता की भागीदारी के बिना कोई भी प्रजातंत्र सफल नहीं हो सकता है और यह भागादारी सिर्फ चुनावों तक सीमित नहीं होनी चाहिए।’ बता दें इस वेबसाइट को नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर (NIC) चलाएगा। इस मौके पर एक वीडियो भी लॉन्च किया गया, जिसका शीर्षक है-‘ग्रेट गर्वनेंस विथ यॉर पार्टनरशिप।’
इससे पहले पटना में आइटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि सरकार स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालयों को सूचना तकनीकी से जुड़ेगी और वाइफाई और ब्रॉड बैंड की सेवाओं का विसतर किया जाएगा।