प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का उनके अधूरे इतिहास व भूगोल ज्ञान पर अकसर सियासी पार्टियां उपहास बनाती रही हैं पर इसबार जूनियर मोदी को बाणसागर परियोजना पर उनकी अधूरी जानकारी पर  राजद ने जोरदार मजाक उड़ाया है.

 

राजद नेता व पूर्व सिचाई मंत्री जगदानंद सिंह ने पहले इस मुद्दे पर सुशील मोदी को घेरा. और बताया कि बाणसागर परियोजना मध्य प्रदेश में है, न कि उत्तर प्रदेश में.

याद रहे कि सीशील मोदी ने बीते दिनों एक बयान अखबारों में दिया था और बताया था कि बाणसागर परियोजना उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में है.

उधर राजद ने अपने आफियल ट्विटर अकाउंट से  मोदी के ज्ञान पर हल्ला बोला है. राजद ने लिखा है कि “झुठों के सरदार, ख़ुलासा मास्टर उर्फ अफवाह मियाँ को जब यही नहीं पता कि बाणसागर मध्यप्रदेश में है मिर्जापुर (उ0प्र0) नहीं। तो ऐसे झूठे, अल्प ज्ञानी, गैरजिम्मेवार व्यक्ति से इस सुखाड और अकाल में क्या उम्मीद की जा सकती है? चोर दरवाज़े से सत्ता में बैठा है चोर”.

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464