संयुक्त बिहार के बहुचर्चित अरबों रुपये के चारा घोटाला के तीन मामलों में आज राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव रांची के केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालतों में में पेश हुए । श्री यादव चारा घोटाला के मामले 68 ए 96 , 64 ए 96 और 47 ए 96 में सीबीआई की तीन विशेष अदालतों में हाजिर हुए । चारा घोटाला का यह मामला देवघर , डोरंडा और चाईबासा कोषागार से लाखों रुपये की अवैध निकासी का है ।
सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की विशेष अदालत में चारा घोटाला का मामला 64 ए 96 में श्री यादव के पक्ष में पूर्व केन्द्रीय मंत्री जय प्रकाश नारायण यादव और विधानसभा के कर्मचारी मोहम्म्द जुनैल ने गवाही दी ।
श्री यादव न्यायालय से निकलने के बाद मीडिया से किसी तरह की कोई बातचीत नहीं की और सीधे स्टेट गेस्ट हाऊस रवाना हो गये ।