RANCHI, JHARKHAND, JAN 18 (UNI):- Bihar Former Chief Minister and RJD Supremo Lalu Prasad Yadav being produced at the special CBI Court in Ranchi on Wednesday. UNI PHOTO-16U

अरबों रुपये के बहुचर्चित चारा घोटाले के तीन मामलों में सजायाफ्ता राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव आज रांची में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत में पेश हुये।

सीबीआई के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में चारा घोटाला के नियमित मामले 47ए/96 में श्री यादव सशरीर हाजिर हुये। यह मामला डोरंडा कोषागार से 184 करोड रुपये की अवैध निकासी का है।

इस मामले में अभियोजन ने दो गवाह चन्द्रभूषण सिंह और राम प्रसिद्ध सिंह को पेश किया और इन दोनो गवाहों ने अपना बयान दर्ज कराया। बाद में बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने दोनों से सवाल पूछे। श्री यादव चारा घोटाला के एक अन्य मामले 38ए/96 में शिवपाल सिंह की अदालत में वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश हुये। यह मामला दुमका कोषागार से तीन करोड़ 97 लाख से अधिक रुपये की अवैध निकासी का है।

By Editor