केंद्रीय जांच ब्यूरो ने बिहार में करोड़ों रुपये के सृजन घोटाले की जांच का काम सम्भाल लिया है और इस सिलसिले में 10 प्राथमिकियां दर्ज की हैं। सीबीआई ने बिहार सरकार के अनुरोध और तत्संबंधी केंद्र सरकार की अनुशंसा के बाद 1000 करोड़ रुपये के चर्चित सृजन घोटाले की जांच का जिम्मा संभाला है, जांच एजेंसी ने इस घोटाले से जुड़े उन मामलों में 10 प्राथमिकियां दर्ज की हैं, जिनकी जांच बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा कर रही थी।
सीबीआई ने जिनके खिलाफ प्राथमिकियां दर्ज की हैं, उनमें गैर-सरकारी संगठन सृजन महिला विकास समिति की निदेशक एवं संस्थापक मनोरमा देवी, संगठन के अन्य पदाधिकारी तथा बैंक अधिकारी शामिल हैं। मनोरमा देवी का निधन 2017 के शुरू में हो गया था। इसके बाद से एनजीओ का संचालन उनके बेटे अमित कुमार कर रहे थे। गौरतलब है कि जब सीबीआई किसी मामले की जांच शुरू करती है तो वह उस सिलसिले में पहले से दर्ज प्राथमिकी को ज्यों का त्यों उठा लेती है, लेकिन जांच के बाद वह नये सिरे से भी प्राथमिकी दर्ज कर सकती है, या आरोप-पत्र दायर करते वक्त उसमें अपनी जांच के परिणाम के अनुरूप फेरबदल कर सकती है।