केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं की गणित परीक्षा दुबारा नहीं होगी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय में स्कूली शिक्षा के सचिव अनिल स्वरूप ने इस संबंध तमाम अटकलबाजियों पर विराम लगाते हुये आज एक ट्वीट में बताया कि दसवीं कक्षा का गणित का पेपर किसी भी राज्य में दुबारा नहीं होगा।
पेपर लीक की खबरों के बाद सीबीएसई ने पहले कहा था कि इसकी जाँच चल रही है और जरूरी होने पर दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और हरियाणा में यह परीक्षा फिर से आयोजित की जा सकती है। अब स्पष्ट हो गया है कि इन राज्यों में भी यह परीक्षा दुबारा नहीं होगी। श्री स्वरूप ने कहा है कि प्रारंभिक जांच पड़ताल और छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुये गणित का पेपर दुबारा न कराने का निर्णय लिया गया है।
पिछले दिनों सीबीएसई का 12वीं का अर्थशास्त्र का पर्चा लीक होने के सनसनीखेज मामले में दो शिक्षकों तथा एक ट्यूटर को गिरफ्तार किया गया था और सीबीएसई के अधिकारी के.एस. राणा को निलंबित किया गया था। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने पर्चे लीक होने के मामले की जांच के लिए एक आंतरिक जांच समिति भी गठित की है।