सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) का 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी होने के तुरत बाद पीएम मोदी ने सफल छात्रों को बधाई दी है. दिल्ली की एम गायत्री ने 99.2 फीसदी अंक हासिल कर बोर्ड परीक्षा टॉप किया है.
गायत्री ने कुल 500 अंको में 496 अंक हासिल किए हैं. इस बार कुल 82 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जबकि साल 2014 में 82.70 फीसदी स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की थी.
एग्जाम में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टूडेंट्स को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट के जरिए स्टूडेंट्स के बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
पास होने वालों में 87 फीसदी लड़कियां और 77 फीसदी लड़के हैं. तिरुवनंतपुरम रीजन का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा है. इस रीजन के 95.4 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. गुवाहाटी में पास होने वाले स्टूडेंट्स का प्रतिशत सबसे कम रहा. यहां 71.46 फीसदी लड़कियां और 67.34 फीसदी लड़के पास हुए हैं.