सीरिया की महिलाओं और पुरुषों ने आईएसआईएस के हथियारबंद लड़ाकों को उत्तरी शहर से खदेड़ दिये जाने के बाद सड़कों पर निकल आये. महिलाओं ने अपने बुर्के में आग लगा कर जश्न मनाया.
डेली मेल ने यूट्वीब पर एक वीडियो जारी की है. इसमें महिलायें और बच्चे जश्न मनाते हुए दिख रहे हैं.
सीरिया का उत्तरी शहर पर ढ़ाई वर्षों से आईएसआईएस का कब्जा था. पिछले दो महीने से अमेरिकी फौज के समर्थन से इस शहर में आईएसआईएस से लड़ा चल रही थी. इस दौरान एक हजार से ज्यादा लोगों की जानें गयी हैं.
सीरिया के मनबिज शहर पर आईएसआईएस का जनवरी 2014 से कब्जा था. रणनीतिक लिहाज से यह इलाका काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. ऐसे में मनबिज से इस अथिवादी संगठन की वापसी का वहां के आम नागरिकों ने जश्न मना कर स्वागत किया.
एक अन्य वीडियो में दिखाया गया है कि कुछ पुरुष अपनी दाढ़ी सेव करके आईएसआईएस से आजादी का जश्न मना रहे हैं.