बक्सर में सदर बिधायक सुखदा पाण्डेय का पुरजोर बिरोध. विकास नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ हजारो की तादाद में जनता ने फूका बक्सर बिधायक का पुतला .
बबलू उपाध्याय , बक्सर से
– बिहार में विधान सभा के चुनाव की तैयारियों के साथ ही नेताओ को जनता सबक सीखाने के लिए कमर कुस चुकी हैं.| ऐसे में बक्सर सदर बिधायक सुखदा पाण्डेय का जम कर बिरोध शुरु हो चूका हैं . इस की पहली झलक पवनी कमरपूर मुख्य मार्ग पर दिखाई पड़ी जब हजारों की तादाद में जनता सड़को पर सदर बिधायक के विरोध में स्वर बुलंद करने लगी.
पुरुष महिला और बच्चे सड़कों पर पहुंच कर सुखदा पाण्डेय के खिलाफ जम कर नारे लगाने लगे. अपने क्षेत्र में विकास न होने पर गुस्सा इतना था कि जनता उनके पुतले को लाठी और डंडे से पिटती रही.
एक ग्रामीण वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा बक्सर का यह क्षेत्र बीते पांच सालों से विकास से महरूम हैं जनता ने पांच साल पहले सुखदा पाण्डेय को भरी मतों से जीत दिलाकर बिहार विधान सभा में भेजा था पर सदर वह जनता के वादे पर खरी नहीं उतर पाई , अब जनता अपना पांच सालो का हिसाब मांगने के लिए आतुर हैं.