1976 बैच की भारतीय राजसव सेवा की अधिकारी सुधा शर्मा को सेंट्रल बोर्ड ऑफ डारेक्ट टेक्स की प्रमुख बनाया जाना लगभग तय हो गया है.
सीबीडीट की मौजूदा अध्यक्ष पूनम किशोर सक्सेना इस महीने की 31 तारीख को रिटायर कर रही हैं.
वित्तमंत्रालय के सूत्रों ने कहा है कि सुधा शर्मा की नियुक्ति की अधिसूचना जल्द ही जारी की जायेगी. फिलहाल शर्मा सीबीडीटी में ही कम्प्युटराइजेश न एंड लेजिलेशन की सदस्य हैं.
सीबीडीटी वित्तमंत्रालय के अधीन काम करने वाला इकाई है जो सरकार को योजना और नीति के संबंध में समन्वय और डारेक्ट टेक्स पर काम करता है. मौजूदा वित्त वर्ष में डायरेक्ट टैक्स के रूप में केंद्र सरकार को 6.8 लाख करोड़ रुपये की वसूली का अनुमान है.