NEW DELHI, JAN 1 (UNI):- President Ram Nath Kovind administering the oath to Sudhir Bhargava as Chief Information Commissioner during the swearing-in ceremony at Rashtrapati Bhavan,in New Delhi on Tuesday. UNI PHOTO-47u

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1979 बैच के पूर्व अधिकारी सुधीर भार्गव ने नौवें मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) पद की आज शपथ ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक सादे समारोह में श्री भार्गव को सीआईसी पद की शपथ दिलायी। सीआईसी सूचना के अधिकार (आरटीआई) कानून, 2005 के तहत सर्वोच्च अपीलीय निकाय है।

सरकार ने केंद्रीय सूचना आयोग में चार और नये सदस्य नियुक्त किये हैं, इसके साथ आयोग में सदस्यों की कुल संख्या सात हो गयी है, जबकि चार सीटें अब भी रिक्त हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के पूर्व सचिव श्री भार्गव जून 2015 से केंद्रीय सूचना आयोग के सदस्य रहे हैं। उन्होंने आयोग के नौवें मुखिया के तौर पर शपथ ली है। अपने पूर्ववर्ती सीआईसी की तरह श्री भार्गव भी सेवानिवृत्त नौकरशाह हैं।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464