राजस्थान कैडर के 1990 बैच के आईएएस अधिकारी सुनील अरोड़ा ने भारत के नए चुनाव आयुक्त के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है. उन्होंने अपने 36 सालों की लंबी सेवा के दौरा केंद्र और राजस्थान सरकार के कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है. अरोड़ा इसे पहले 15 अक्तूबर, 2016 के बाद से मैसर्स कारपोरेट मामले के महानिदेशक (डीजी) के रूप में कार्यरत थे.
नौकरशाही डेस्क
अरोड़ा कौशल विकास एवं उद्यमिता में सचिव रह चुके हैं. साल 2002 – 2005 में इंडियन एयरलाइंस के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एयर इंडिया के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के सदस्य, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम आदि में अपनी सेवाएं दी हैं। राज्य स्तर अरोड़ा को राजस्थान में राज्य औद्योगिक विकास और निवेश निगम (आरआईआईसीओ) के अध्यक्ष और अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह जैसे महत्वपूर्ण पदों पर काम करने का अनुभव हासिल है.