मुख्य न्यायधीश आर एम लोढ़ा ने सुप्रीम कोर्ट के तीन नये न्यायाधीशों को पद की शपथ दिलाई. ये न्यायाधीश हैं न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा, न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल और वरिष्ठ अधिवक्ता रोहिंटन नरीमन.
इन तीन नये न्यायाधीशों के शपथ लेने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट में न्याधीशों की कुल संख्या 28 हो गयी है. जबकि आवंटित पद 31 हैं.
इससे पहले न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा कलकत्ता हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश थे जबकि न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल उड़ीसा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं. इसी प्रकार नरीमन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के दूसरे कार्यकाल के दौरान सॉलिसिटर जनरल रह चुके हैं.
ज्ञात हो कि सुप्रीम कोर्ट के कॉलीजियम ने इससे पहले वरिष्ठ वकील गोपाल सुब्रमण्यिम को जज के पैनल में शामिल किया था लेकिन केंद्र सरकार ने उनके नाम को हटा दिया. इस पर मुख्यन्यायाधीश ने केंद्र सरकार की सख्त आलोचना की थी.