उच्चतम न्यायालय ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) से कराने संबंधी याचिका पर सुनवाई करते हुए केन्द्र सरकार और केन्द्रीय जांच ब्यूरो को नोटिस जारी करके इस संबंध में चार सप्ताह में जवाब देने के लिए कहा।
न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने दिल्ली के वकील मनोहर लाल शर्मा की याचिका पर सुनवाई करते हुए केन्द्र और सीबीआई को यह निर्देश दिए। श्री शर्मा ने अपनी याचिका में उन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की भी मांग की है, जिनके नाम इटली की अदालत ने अपने फैसले में लिए हैं। याचिकाकर्ता ने अगस्ता वेस्लैंड मामले की जांच एक अदालत की निगरानी में कराने की भी मांग की। न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी है।